Posts

Showing posts from October, 2018

सेंसेक्स में 200 अंक की गिरावट, 34000 के नीचे फिसला

शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। मिडसेशन में सेंसेक्स में 200 और निफ्टी में 50 अंक की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 280 अंक लुढ़क कर 33,852.70 के निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने 90 प्वाइंट गिरकर 10,152.25 का स्तर छुआ। निफ्टी की 35 कंपनियों के शेयरों में नुकसान विदेशी निवेशकों की बिकवाली और एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों की वजह से बाजार में गिरावट आई। हालांकि, निचले स्तरों से खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में कुछ रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में नुकसान दर्ज किया गया। विप्रो और सन फार्मा के शेयर 3% लुढ़क गए। बीएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में नुकसान दर्ज किया गया । ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, और पीएसयू इंडेक्स में 1.80% तक गिरावट आई। एशियन पेंट्स का शेयर 5% से ज्यादा गिर गया। जुलाई-सितंबर तिमाही में कम मुनाफा होने की वजह से कंपनी के शेयर में गिरावट आई। एशियन पेंट्स ने सोमवार को नतीजों का ऐलान किया था। एचसीएल टेक के शेयर में 1.5% गिरावट दर्